कार में घूम घूम कर आईपीएल मैच में सट्टा-मुख्य आरोपी सहित तीन पार्टनरों पर नामजद FIR ,मोबाइल ,कार ,नगदी सहित 5 लाख 49 हजार की जब्ती

हुंडई कार में घूम-घूम कर सट्टा पट्टी नोट कर रहा युवक गिरफ्तार…..

● आरोपी से नगदी रकम ₹7000, हुंडई कार, रियल मी और आईफोन सहित 5.49 लाख रूपये की सम्पत्ति की जप्ती…..

● गिरफ्तार आरोपी सहित उसके तीन साझेदारों पर नामजद एफआईआर…..

एसपी श्री अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा आईपीएल सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही के दिए दिशा निर्देशन पर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा कल दिनांक 09/04/2022 की रात्रि एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आईपीएल के मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट मैच दौरान मोबाइल पर लोगों से बॉल टू बॉल सट्टा ले रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है । खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इस काले कारोबार में उसके अन्य तीन साथियों का नाम भी सामने लाया गया है, जिन्हें भी आरोपी बनाया गया है । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.04.2022 की रात्रि थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कार में घूम-घूम कर मोबाइल पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है । ला-इन-आर्डर ड्यूटी पर बाहर रहने से टीआई विजय पैंकरा द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं अपने स्टाफ को अवगत कराया गया जिसके बाद एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा चौकी प्रभारी रैरूमा उप निरीक्षक जेम्स कुजूर एवं धरमजयगढ़ स्टाफ को उक्त संदिग्ध वाहन के पतासाजी में लगाया गया । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध सफेद रंग की हुंडई कार को ग्राम शाहपुर अंबेटिकरा मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें बैठा व्यक्ति अपना नाम *राहुल शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास धरमजयगढ़* बताया जिसे कार्यवाही की जानकारी देकर उसके पास रखें आईफोन 13 Pro और एक रियल मी मोबाइल को चेक किया गया जिसके व्हाट्सएप पर कई लोगों के द्वारा भेजे गए सट्टा पट्टी का हिसाब मिला । आरोपी राहुल शर्मा सट्टा के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने 3 साथी अंकित अग्रवाल पिता राम नरेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल सभी निवासी धरमजयगढ़ के साथ लोगों से मोबाइल के जरिए क्रिकेट सट्टा लेना बताया है । मौके पर आरोपी राहुल शर्मा के कब्जे से क्रिकेट सट्टा पर लगा नकदी रकम ₹7000, 2 नग मोबाइल एक आईफोन 13 प्रो काला रंग ₹75,000 एवं एक रियल मी मोबाइल ₹17,000 तथा अपराध कारित करने में प्रयुक्त साधन एक सफेद रंग हुंडई कार सीजी 04 एलजी 6977 कीमत ₹4,50,000 *जुमला संपत्ति आरोपी से जप्त ₹5,49,000 का जप्त* कर चारों आरोपियों पर नामजद अपराध दर्ज किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, उमाशंकर धृतांत, डेविड टोप्पो, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा, पुष्पेंद्र सिदार, जितेंद्र भगत की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top