सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही -आईपीएल में सट्टा खिलाते आरोपी सटोरिया गिरफ्तार ,

बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते आरोपी अजय खटिक को खटिक मोहल्ला टिकरापारा से धेराबन्दी के बाद हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से एक 32 इंच एलईडी टीवीऔर 20 हजार रूपए नगदी बरामद किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल और सट्टा पट्टी भी जब्त हुआ है। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

     सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि खटिक मोहल्ला टिकरापारा में आरोपी आईपीएल पर आन लाइन सट्टा खिलवा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच घेराबन्दी कर आरोपी के ठिकाने पर धावा बोला। बजरंगबली मंदिर के पास अजय खटीक पिता बसंत खटीक को आईपीएल पर दांव लगाते और लगवाते धर दबोचा।   

 

पुलिस ने मौके से एक 32 इंच का टीवी और 20000 रूपए नगद बरामद किया है। इसके अलावा लाख रूपए की  सट्टा पट्टी भी जब्त किया है। आरोपी के पास से ओप्पो का मोबाइल, एक बाल पेन को भी कब्जे में लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 4(क) जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया है।

               आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही में उप निरीक्षक मनीष कांत, उप निरीक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक गोकुल जांगड़े आरक्षक प्रेम सूर्यवंशी साइबर यूनिट के उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रधान आरक्षक देव मून सिंह , आरक्षाका अतुल सिंह आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक बलवीर सिंह, निखिल जाधव विवेक राय,का विशेष और अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top