अपार्टमेंट बिक्री में फर्जीवाड़ा,फर्जी दस्तावेजों के सहारे फ्लैट बिक्री मामले में पटवारी का असिस्टेंट सलमान खान और भरत मतलानी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार कर उसे असली दस्तावेज के रूप में उपयोग करने वाले मुख्य आरोपी सलमान खान और भरत मतलानी को गिरफ्तार कर लिया है।

उमेंद प्रसाद बंजारे (53 वर्ष, निवासी विनोवा नगर) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर को साम्ब शिवम पाठक उनके पास टिकरापारा स्थित कल्याण सुंदरम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए.एस.2 (800 वर्गफुट) के कब्जा प्रमाण पत्र लेकर आए।

जांच में पाया गया कि सलमान खान, जो पटवारी का अस्टिंट है, ने भरत मतलानी से 3500 रुपए लेकर फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया। इस दस्तावेज को पिंकी मतलानी (भरत मतलानी की पत्नी) ने संपत्ति की बिक्री के दौरान उपयोग किया। संपत्ति की रजिस्ट्री साम्ब शिवम पाठक के नाम 4 अक्टूबर को कराई गई थी।

पूछताछ में सलमान खान और भरत मतलानी ने फर्जी दस्तावेज बनाने की बात स्वीकार की। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top