बिलासपुर। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में आज बिल्हा क्षेत्र के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखा। गोधराकांड पर आधारित इस फिल्म की चर्चा आजकल जोरो पर है और यह फिल्म आमजनों के बीच सुपरहिट हो रही है।
गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस में सवार अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों से जुड़े दर्दनाक सच को उजागर करती इस फिल्म ने सभी के दिलों को झकझोर दिया। सत्य को छिपाने की लाख कोशिशें की गईं, पर इतिहास के पन्नों से उसे मिटाया नहीं जा सका। अधूरी जानकारी और झूठ के जाल के बावजूद, सच ने अपना मार्ग खोज लिया और अब लोगों तक सही तथ्य पहुंच रहे हैं। फिल्म ने समाज, राजनीति और मानवीय संवेदनाओं के जटिल पहलुओं को उजागर करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश दिया। ऐसी फिल्में हमें इतिहास से सबक लेकर एक बेहतर समाज बनाने की प्रेरणा देती हैं।
फिल्म को देखने काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी जिन्होंने अब तक केवल गोधरा कांड के बारे में सुना ही था, लेकिन आज फिल्म देखने के पश्चात उन्हें अपनी असलियम मालूम हुई। इस विशय पर महिलाओं में अपने ढंग से चर्चा होती रही। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय ने समय निकालकर इस फिल्म को स्वयं देखा है। इसके पश्चात उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। बिल्हा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से पूरा सिनेमा हाल खचाखच भरा हुआ था? विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता कराया।
इस मौके पर माननीय श्री धरम लाल कौशिक साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन, सोमेश तिवारी, पेंगन वर्मा, कैलाश सिंह ठाकुर, हरिशंकर वर्मा, रितेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.15रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे, पत्नी अर्जुमन ढेबर जीती, भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त
छत्तीसगढ़2025.01.31महापौर के 2 और पार्षद के 9 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए वापस
छत्तीसगढ़2025.01.31जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत प्रत्याशियों के नामों का ऐलान,,,,
छत्तीसगढ़2025.01.30भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी का वार्डो में सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ ,भाजपा के पक्ष में मतदान की जनता से की अपील,