रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर क्रिकेट और बॉलीवुड के रोमांच से सराबोर होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से 18 फरवरी तक इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग का आयोजन होगा। इस लीग में पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार्स और बॉलीवुड हस्तियां अपने जलवे बिखेरेंगी।
क्रिकेट लीजेंड्स का शानदार मुकाबला
इस लीग में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, युसुफ पठान, कोरी एंडरसन और तिलकरत्ने दिलशान जैसे बड़े नाम क्रिकेट के मैदान पर जलवा दिखाएंगे।
क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों को मनोरंजन का तड़का भी मिलेगा। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां तमन्ना भाटिया और हुमा कुरैशी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी। इनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.15रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे, पत्नी अर्जुमन ढेबर जीती, भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त
छत्तीसगढ़2025.01.31महापौर के 2 और पार्षद के 9 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए वापस
छत्तीसगढ़2025.01.31जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत प्रत्याशियों के नामों का ऐलान,,,,
छत्तीसगढ़2025.01.30भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी का वार्डो में सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ ,भाजपा के पक्ष में मतदान की जनता से की अपील,