बिलासपुर- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन आज रतनपुर पहुंचे। यहां सीएम बघेल ने मां महामाया के दर्शन किए और देश के साथ ही प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम ने इस दौरान पूरे विधि विधान के साथ मां महामाया की पूजा अर्चना की और मनोकामना व अखंड ज्योतिकलश का भी दर्शन किया। सीएम के साथ इस दौरान कृषि व जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे उन्होंने भी सीएम के साथ माता के दर्शन किए। जिले के कांग्रेस नेता व अधिकारी भी इस दौरान बड़ी मौजूद रहे। सीएम ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, प्रदेश के समस्त देवी शक्तिपीठों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रदेश के खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए मां महामाया से उन्होंने भी कामना की है। सीएम ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, छग श्रीराम का ननिहाल है, वनवास के दौरान भी उन्होंने सबसे ज्यादा समय यहां बताया है, लिहाजा सरकार राम पथ गमन को भी डेवलप कर रही है। पहले चरण में चंद्रखुरी और शिवरीनारायण को डेवलप कर रहे हैं।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर,विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर आदि उपस्थित रहे
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.15रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे, पत्नी अर्जुमन ढेबर जीती, भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त
छत्तीसगढ़2025.01.31महापौर के 2 और पार्षद के 9 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए वापस
छत्तीसगढ़2025.01.31जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत प्रत्याशियों के नामों का ऐलान,,,,
छत्तीसगढ़2025.01.30भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी का वार्डो में सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ ,भाजपा के पक्ष में मतदान की जनता से की अपील,