नवरात्रि के पांचवे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रतनपुर,विधि विधान के साथ माँ महामाया की पूजा अर्चना की

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन आज रतनपुर पहुंचे। यहां सीएम बघेल ने मां महामाया के दर्शन किए और देश के साथ ही प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम ने इस दौरान पूरे विधि विधान के साथ मां महामाया की पूजा अर्चना की और मनोकामना व अखंड ज्योतिकलश का भी दर्शन किया। सीएम के साथ इस दौरान कृषि व जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे उन्होंने भी सीएम के साथ माता के दर्शन किए। जिले के कांग्रेस नेता व अधिकारी भी इस दौरान बड़ी मौजूद रहे। सीएम ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, प्रदेश के समस्त देवी शक्तिपीठों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रदेश के खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए मां महामाया से उन्होंने भी कामना की है। सीएम ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, छग श्रीराम का ननिहाल है, वनवास के दौरान भी उन्होंने सबसे ज्यादा समय यहां बताया है, लिहाजा सरकार राम पथ गमन को भी डेवलप कर रही है। पहले चरण में चंद्रखुरी और शिवरीनारायण को डेवलप कर रहे हैं।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर,विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top