बिलासपुर। शहर के नट बोल्ट व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस पश्चिम बंगाल के कोलकाता जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपितों का निवास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

मसानगंज मस्जिद गली में रहने वाले मो. फिरोज ताज ट्रेडर्स के मालिक हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाला काजी फजुल्ला अंसारी 13 अगस्त 2021 को बिलासपुर आया था। उसने फिरोज को स्क्रेप नट बोल्ट बेचने की बात कही। इसके लिए फजुल्ला उन्हें कोलकाता लेकर गया। वहां मो. मुमताज से बात हुई।
बिलासपुर में आधार पंजीयन के लिए आपरेटरों को किया ट्रेंड
माल का सैंपल दिखाया गया। इसके बाद फिरोज ने बिलासपुर में सौदा तय करने की बात कही। बिलासपुर आने के बाद फिरोज और काजी फजुल्ला के बीच 35 लाख स्र्पये में साढ़े 11 टन स्क्रेप नट बोल्ट का सौदा तय हुआ। इसके बाद उन्होंने काजी फजुल्ला के साथी मो. मुमताज के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से छह दिसंबर 2021 को तीन लाख 50 हजार स्र्पये, सात दिसंबर को 10 लाख स्र्पये और 18 दिसंबर को 10 लाख स्र्पये अपने सहयोगी फर्म संजार इंटरप्राइजेश बिलासपुर के नाम से जमा कर दिए।
पैसा जमा होने के बाद भी सामान नहीं पहुंचाया गया। फिरोज लगातार संपर्क कर बातचीत करते रहे। लेकिन अभी तक सामान नहीं भेजा गया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है।
साइबर सेल और क्राइम ब्रांच कर रही जांच
ठगी के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई है। पीड़ित से पूछताछ कर आरोपितों का मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता रवाना होगी। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.02.15रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर हारे, पत्नी अर्जुमन ढेबर जीती, भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त
छत्तीसगढ़2025.01.31महापौर के 2 और पार्षद के 9 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए वापस
छत्तीसगढ़2025.01.31जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत प्रत्याशियों के नामों का ऐलान,,,,
छत्तीसगढ़2025.01.30भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी का वार्डो में सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ ,भाजपा के पक्ष में मतदान की जनता से की अपील,