
कोतवाली थाना क्षेत्र बना अपराध गढ़ -आये दिन मारपीट, लूट, हत्या जैसी वारदातो से सहमा क्षेत्र, अपराधियों मे नहीं रहा पुलिस का ख़ौफ़,देर रात खाना लेकर लौट रहे छात्रों पर हमला, चाकू-डंडे से वार कर किया लहूलुहान,,
बिलासपुर,,, इन दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना आम से होती जा रही है! एक के बाद एक हर दिन एक नई घटना सामने आ रही हैं! बीती रात मोटरसाइकिल से खाना का पार्सल लेकर लौट रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दो दोस्त पर अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट करते हुए एक युवक को लहूलुहान कर दिए!मारपीट से घायल युवक थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई! जानकारी के अनुसार प्रार्थी आयुष राय मोपका निवासी अपने दोस्त दिवाकर यादव निवासी अशोक नगर के साथ रविवार सोमवार की दरम्यानी रात लगभग एक बजे के आसपास दोनों दोस्त अलग अलग मोटरसाइकिल में खाना लेने के लिए श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास एक होटल से खाना का पार्सल लेकर वापस अपने घर मोपका जाने के लिए शॉर्ट कट रास्ता अपनाते हुए टिकरापारा जलाराम मंदिर के पास पहुंचे थे! कि वहां पर कुछ चार पांच युवक इनको रोके और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे इसी बीच इन अज्ञात युवकों में एक युवक चाकू निकाला और दूसरा युवक कोई ठोस समान से आयुष के सिर में दो से तीन बार बार कर सिर को चोटिल कर दिया और घटना को अंजाम देकर ये सभी अज्ञात बदमाश युवक वहां से फरार हो गए।सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई।
