
कैबिनेट विस्तार ब्रेकिंग -बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने की राज्यपाल से मुलाक़ात, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह दिल्ली रवाना, 21 अगस्त को शपथ ले सकते है 3 मंत्री
मंत्रिमंडल विस्तार की इस गहमागहमी के बीच सोमवार शाम एक घटनाक्रम हुआ। मंत्री पद के प्रबल दावेदार विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में मुलाकात की। दोनों नेताओं के अचानक राजभवन पहुंचने से सियासी चर्चाएं तेज हो गईं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर हलचल मची हुई है। लंबे समय से टल रहे केबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा खेमे में अब बेचैनी साफ दिखाई दे रही है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार शाम दिल्ली रवाना हो गए हैं।
हालांकि अमर अग्रवाल ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए राजनीतिक अटकलों से इनकार किया, लेकिन दोनों नेताओं की मौजूदगी ने सत्ता गलियारों में हलचल जरूर बढ़ा दी।