तिरंगा यात्रा पर आज जिला भाजपा की कार्यशाला सम्पन्न
1 min read

तिरंगा यात्रा पर आज जिला भाजपा की कार्यशाला सम्पन्न


तिरंगा यात्रा पर आज जिला भाजपा की कार्यशाला सम्पन्न

आज जिला भाजपा मुख्यालय में तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान को सफ़ल बनाने के लिहाज एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे बिलासपुर शहर और ग्रामीण जिला के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को तिरंगा अभियान के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई भाजपा द्वारा जारी किए गए इस राष्ट्रीय अभियान को जिला मुख्यालय से लेकर भाजपा के मंडलों और शक्ति केंद्र स्तर से लेकर बूथों तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है

कार्यशाला में उपस्थित बतौर मुख्यवक्ता छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष आग्रह है कि पन्द्रह अगस्त का राष्ट्रीय पर्व अन्य त्योहारों की भांति घर घर मनाया जाए विशेषकर यह अभियान आज के परिप्रेक्ष्य में इस लिए महत्वपूर्ण हो जाता है जब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की सेना ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन कर हमारी बहनों के सिंदूर का बदला लिया सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया और दुश्मन देश के एक भी मिसाइलों को भारत की धरती पर गिरने नहीं दिया ऐसे समय में आज देश की जनता गौरव से भरी हुई है अतः भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि इस वर्ष की तिरंगा यात्रा को जन जागरण और जन आंदोलन बनाने के लिहाज से जुट जाए श्री अनुराग सिंहदेव ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय और मंडलों में तिरंगा यात्रा के रूप में रैली निकलेंगे और शक्ति केंद्र से लेकर हर भूत में घर-घर तिरंगा फहराया इसकी व्यवस्था करेंगे साथी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मानना है जिसमें देश के विभाजन के बाद हुई त्रासदी का जन चौपाल लगा कर बखान करना है इस कार्यक्रम में विभाजन की विभीषिका झेलने वाले लोगों को आमंत्रित कर उनकी आप बीती सुनना है 

तिरंगा यात्रा में जिला ग्रामीण के प्रभारी ज्योति नंद दुबे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आव्हान पर हमारे द्वारा पहले भी तिरंगा यात्रा निकाले जाती रही है परन्तु अभी अभी सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने शौर्य का प्रदर्शन किया है इस घटना ने देश को उमंग और ऊर्जा से भर दिया है अतः छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा जारी किए गए इस अभियान की सफलता हेतु सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरे कर्तव्य भाव से इस कार्यक्रम को करें

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा
पंद्रह अगस्त का राष्ट्रीय पर्व आजाद भारत में हमारे सांस्कृतिक राजनीतिकऔर सामाजिक पुनरुत्थान की दृष्टि से महत्वपूर्ण है भारत की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आजाद भारत के पहले बलिदानी पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हुए जो जनसंघ के विचारधारा से प्रेरित थे तो कश्मीर में अलगाववादी धारा 370 हटाने वाली उसी विचारधारा वाली सरकार थी आज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से सक्षम है

कार्यक्रम को रायपुर ग्रामीण विधायक और बिलासपुर जिला प्रभारी मोतीलाल साहू ने भी संबोधित किया जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल ने कार्यशाला के प्रस्तावना का वाचन किया जिला महामंत्री यश मनहर ने कार्यक्रम का संचालन किया आभार वाचन तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक कृष्णकुमार कौशिक ने किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडे बिलासपुर महापौर पूजा विधानी कार्यक्रम के संयोजक हर्षिता पांडे जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह रामदेव कुमावत किशोर राय गुलशन ऋषि अरुण सिंह चौहान यश मनहर जनक राम देवांगन मंच पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *