
बीच सड़क पर बुलेट ख़डी कर काटा केक,,पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक जब्त,,
बिलासपुर। बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी करना 10 युवकों को महंगा पड़ गया। दरअसल सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर में रात 9:30 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने युवकों ने अपनी बुलेट बाइक सड़क के बीच खड़ी कर दी। बाइक पर केक सजाया गया और मोबाइल कैमरे में वीडियो बनाने का सिलसिला शुरू हुआ,

लेकिन इनका यह शो ट्रैफिक के लिए मुसीबत बन गया। राहगीर फंस गए, गाड़ियां रुक गईं और माहौल बिगड़ने लगा। सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके पर ही कान पकड़ाकर उठक-बैठक लगवाई और पैदल जुलूस निकालते हुए थाने ले गई। आरोपियों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे शामिल हैं। इनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है
पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत केस दर्ज कर बाइक जब्त कर ली। साथ ही चेतावनी दी कि सड़क को पार्टी स्पॉट बनाने वालों पर अब सीधे कार्रवाई होगी और निगरानी लगातार जारी रहेगी।