
युवक की हत्या के बाद SSP का बड़ा एक्शन, सिटी कोतवाली TI लाइन अटैच,,ASI सस्पेंड, हत्या के तीन दिन पहले पहुंचा था थाने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने,कोतवाली पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से,
बिलासपुर में 8 अगस्त को हुए युवक दीपक साहू की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई है।
घटना के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह देवेश सिंह राठौर को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार 05.08.2025 को दीपक साहू ने रात्रि में थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर आकर रात्रि अधिकारी स.उ.नि. गजेन्द्र शर्मा को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे गणेश रजक ने उसे बेल्ट से मारपीट किया है। शिकायत के बाद दीपक साहू का मुलाहिजा भी कराया गया। लेकिन लेकिन मारपीट करने वाले आरोपी गणेश रजक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसका परिणाम यह हुआ कि 08.08.2025 को वही आरोपी गणेश रजक ने बीच सड़क में दीपक साहू की चाकू घोंप कर हत्या कर दिया। यदि स.उ.नि. गजेन्द्र शर्मा तत्काल आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया होता तो ये घटना नहीं होती। SSP रजनेश सिंह ने इसे गंभीर लापरवाही और पदीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता मानते हुए ASI को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान स.उ.नि. गजेन्द्र शर्मा को निलंबन के नियमानुसार वेतन और भत्ते देय होंगे।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, रक्षित केन्द्र, बिलासपुर को थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली के पद पर पदस्थ किया गया है।