SDM की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर,गर्भवती महिला की हुई मौत, ग्रामीणों ने खोज निकाला सरकारी वाहन
1 min read

SDM की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर,गर्भवती महिला की हुई मौत, ग्रामीणों ने खोज निकाला सरकारी वाहन

बिलासपुर – जिले के कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास 9 अगस्त को राखी के दिन हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। हादसे में एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो छोटे बच्चे घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक पर पति, पत्नी और दोनों बच्चे सवार थे। तभी पीछे से आ रही SDM की सरकारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। महिला को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद सरकारी वाहन और उसका चालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन वाहन और चालक का कोई पता नहीं चल सका। इससे लोगों में नाराजगी और गुस्सा बढ़ गया।

घटना के तीन दिन बाद, ग्रामीणों ने खुद अपनी कोशिशों से आरोपी वाहन को खोज निकाला और सीधे थाने में ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *