
बदलेगा मौसम का मिजाज -प्रदेश के कई जिलों मे भारी से मध्यम वर्षा का अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में बारिश में ब्रेक लगा हुआ था। अब मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय होने जा रहा है। रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 12 अगस्त से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए मौसम तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना बन रही है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।