
धमतरी ट्रिपल मर्डर, ढाबा में खाना खाने रायपुर से पहुंचे 3 दोस्तों की हत्या –
धमतरी: रायपुर से पहुंचे तीन दोस्तों की धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में हत्या कर दी गई है. तीनों दोस्त अपने दोस्त से मिलने धमतरी के सोरम गांव पहुंचे थे. वहां से वे ढाबा में खाना खाने पहुंचे. जहां पहले से वहां मौजूद कुछ आरोपियों ने लड़ाई झगड़ा किया और फिर उनकी हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात साढ़े 11 से 12 बजे के बीच की है.

धमतरी में ट्रिपल मर्डर: मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से तीन दोस्त सुरेश तांडी 34 वर्ष संतोषी नगर, नितिन तांडी 32 वर्ष संतोषी नगर, आलोक ठाकुर 28 वर्ष सेजबहार, अपने एक अन्य दोस्त के साथ ग्राम सोरम में राहुल नाम के दोस्त से मिलने पहुंचे थे. जहां पांचों दोस्तों ने ढाबा में खाना खाने की प्लानिंग की. पांचों दोस्त खाना खाने ढाबा जाने के लिए नगरी रोड में निकले.
इसी दौरान भोयना के पास अन्नपूर्णा ढाबा में जैसे ही पहुंचे. वहां पर पहले से पहुंचे कुछ युवक खाना खाने के बाद विवाद और आने जाने वाले लोगों से लूटपाट कर रहे थे. आरोपियों का सामना पांचों दोस्तों से हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने युवकों से झगड़ा शुरू कर दिया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने खंजर से युवकों पर हमला कर दिया. इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. आधा घंटे तक आरोपियों ने ढाबा के पास तांडव मचाया. जिससे दहशत का माहौल है.