हर घर तिरंगा अभियान, भाजपा निकालेगी आज तिरंगा बाईक रैली
1 min read

हर घर तिरंगा अभियान, भाजपा निकालेगी आज तिरंगा बाईक रैली


हर घर तिरंगा अभियान, भाजपा निकालेगी कल तिरंगा बाईक रैली

भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त की संध्या 3:00 बजे जगमल चौक से बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें जिले के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शामिल होने आह्वान किया गया है पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी स्वाधीनता दिवस को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल कर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिससे राष्ट्रीय पर्व से देश के लोग अपने आप को जोड़ सके इस वर्ष भी इस अभियान को मोर तिरंगा मोर अभियान का स्लोगन देकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र स्तर से लेकर मंडलों और जिलों में अनेकों कार्यक्रम निर्दिष्ट किए गए हैं जिसमें तिरंगा यात्रा भी शामिल है जो मण्डल और जिला स्तर पर किए जाने हैं पूर्वनियोजित योजना अनुसार कल शाम जिला भाजपा द्वारा भव्य बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जो जगमल चौक बरफ फैक्ट्री से प्रारंभ होकर गांधी चौक, जूना बिलासपुर, हटरी चौक, सिटी कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, करोना चौक, सिम्स चौक, पं.देवकीनंदन दीक्षित चौक, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए नेहरू चौक में समापन किया जाएगा यात्रा में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, क्रेडा के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बीजेपी जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल और जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ने जिले में निवासरत सभी कार्यकर्ताओं को बाइक लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *