
छत्तीसगढ़ पुलिस में पदोन्नति : 25 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। राज्य के 25 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इनमें रायपुर जिले के भी 6 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
पदोन्नत अधिकारियों को फिलहाल उसी जिले में कार्यरत रहने का आदेश जारी किया गया है। डीजीपी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि नई पदस्थापना सूची अलग से जारी की जाएगी।
पदोन्नति सूची जारी होते ही पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे अधिकारियों को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
